SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट (Chhattisgarh Police Department) द्वारा सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जा रही है.
SI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 975 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती डिपार्टमेंट (Chhattisgarh Police Department) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी. इस वैकेंसी (Chhattisgarh SI Recruitment 2021) के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक कुल पदों की संख्या 975 है. इनमें सब इंस्पेक्टर के 577, प्लाटून कमांडर के 247, सूबेदार के 58, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 69, सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 6, सब इंस्पेक्टर (क्वेश्चन डॉक्यूमेंट) के 3, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 और सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 पदों के लिए यह भर्तियां होनी है. इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.
योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर रेडियो के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के बाद संबंधित ट्रेड में 3 साल का इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें, तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 34 साल होनी चाहिए.
Sarkari Naukri Result 2021: 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के लिए सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest News पर जाएं.
स्टेप 3: इसके बाद Recruitment rules for Sub Inspectors पर जाएं.’
स्टेप 4: अब मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration पूरी कर लें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े