शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

Share this News

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर अश्लील फिल्में (Pornographic films) बनाने और ऐप के जरिए सर्कुलेट करने का आरोप है। मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं, कि इस काम में राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं। मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। क्राइम ब्रांच ने बताया है कि फरवरी 2021 में उनके खिलाफ मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पहले राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया और संदेह पुख्ता होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मध्यप्रदेश में मंडरा रहा सुखे का डर इंदौर-जबलपुर समेत 33 जिले रेड जोन में..

राज कुंद्रा तक कैसे पहुंची पुलिस?

कुछ महीनों पहले वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें गहना वशिष्ठ का नाम आया था। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल की पुलिस ने सूरत से तनवीर हाशमी नाम के एक 40 साल के शख्स को गिरफ्तार किया था।

तनवीर हाशमी ने पूछताछ में बताया था कि वह अश्लील फिल्मों को अलग-अलग वीडियो ऐप्स पर डाउनलोड करने का काम किया करता था। इस मामले में पुलिस ने उमेश कामत को गिरफ्तार किया, जो राज कुंद्रा की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उस वक्त ही ये बात सामने आई थी कि वेबसीरीज के नाम पर पॉर्न सीरीज बनाने का यह रैकेट मुंबई और गुजरात से लेकर देश-विदेश तक फैला हुआ है।

भोपाल की सोशल वर्कर महिला को देह व्यापार से जुड़ने प्रयागराज से मिल रही धमकी

सोमवार को शिल्पा के पति राज को क्राइम ब्रांच की तरफ से तलब किया गया और कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी के पति विवादों में घिरे हैं। इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। इसमें पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है।

छतरपुर में मिठाई कि दुकान में हुआ 20 मिनट में 5 सिलेंडर ब्लास्ट,देखिए ब्लास्ट का पूरा विडियो

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है