शेयर बाजार में बढ़ोतरी, 40000 का रिकॉर्ड…

    Share this News

    मुंबई. भारतीय शेर बाजार में दिवाली अब भी जारी है। बुधवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार गुरुवार को भी बढ़त के साथ ही खुला है। PSU डिसइन्वेस्टमेंट और टेलीकॉम रिलीफ पैकेज लिफ्टिंग की सूचनाओं के बाद ओपनिंग सेशन में मार्केट ने 40,000 का स्तर छू लिया। हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट 40,100 के स्तर चला गया लेकिन 9.30 बजे यह 50 अंक तक फिसल गया था और सेंसेक्स जहां 39,889 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,807 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

    दिन के साथ बाजार में तेजी भी बढ़ने लगी और दोपहर 12.50 तक 235 अंकों की जबर्दस्त तेजी दिखाते हुए 40,062 के स्तर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 62 अंकों की बढ़त के साथ 11,849 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।बाजार में इस तेजी का कारण सरकार द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिहाज से गठित कमेटी को भी माना जा रहा है।

    इंदौर में दो कारों की भीषण टक्कर,6 की मौत…

    इससे पहले बुधवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 159.70 अंकों के उछाल के साथ 11,786.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का सेंसेक्‍स भी 581.64 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 39,831.84 पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 बढ़त के साथ बंद हुए।

    https://youtu.be/Avq6CqRweSQ