Shani ki Sidhi Chal : ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक गुरु ग्रह के रूप में देखा जाता है. इसके अलावा शनि देव को ज्योतिष में न्याय का देवता भी कहा गया है. शनिदेव का नाम आते ही लोगों में भय पैदा हो जाता है, लेकिन शनिदेव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जिस व्यक्ति के जैसे कर्म होंगे शनिदेव उन्हें वैसा ही फल भी देंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर धनतेरस के दिन शनिदेव मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. शनिदेव के मार्गी या सीधी चाल का असर कौनसी 3 राशि पर देखने को मिलेगा इस विषय में बता रहे हैं ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

वृषभ राशि
शनिदेव का मकर राशि में प्रवेश करना वृषभ राशि वालों के लिए विशेष फलदाई हो सकता है. शनि देव वृषभ राशि के नवम भाव में मार्गी होंगे. ऐसे में व्यक्ति को भाग्य और विदेश यात्रा का लाभ प्राप्त हो सकता है. इस वक्त आपको आपकी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. धनतेरस के कुछ दिन आगे या पीछे आपके आय के स्त्रोतों में अचानक से वृद्धि देखने को मिलेगी. यदि आप इस समय शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है.

यह काम नहीं किया तो शादी का रजिस्ट्रेशन होगा अमान्य,मद्रास हाई कोर्ट का आया बड़ा फैसला

मिथुन राशि
22 अक्टूबर को शनिदेव मकर राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. इसका शुभ फल मिथुन राशि वालों को भी प्राप्त होगा. मिथुन राशि वालों के कुंडली में शनि देव आठवें स्थान में मार्गी होंगे. इसे आयु और गुप्त रोगों का स्थान माना जाता है. ऐसे में यदि मिथुन राशि के लोग किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो उन्हें इससे जल्द ही निजात मिलेगा. इसके अलावा व्यर्थ के खर्चों से भी निजात मिलने की संभावना है. घर परिवार में यदि कोई समस्या चल रही है तो वह दूर होगी. परिवार के सदस्यों के बीच तनाव की स्थिति भी सामान्य होंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय मिथुन राशि वालों को पन्ना धारण करना चाहिए.

DA and Diwali Bonus: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगा बोनस और महंगाई भत्ते की घोषणा,आदेश जारी कर दिया गया है

कर्क राशि
शनि ग्रह का मालकिन होना कर्क राशि वालों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा. शनिदेव कर्क राशि वालों की कुंडली के सातवें घर में मार्गी होंगे. सातवें घर को ज्योतिष शास्त्र में वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान कहा जाता है. ऐसे में आपको आपके जीवन साथी का साथ प्राप्त होगा. इसके अलावा यदि आप पार्टनरशिप में कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो यह उसके लिए अनुकूल समय है. यदि नौकरी और कारोबार में लंबे समय से आपको कोई नुकसान हो रहा है तो वह दूर हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप इस समय एक मून स्टोन धारण कर सकते हैं.

Source link

हिंदी में ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए, राजनीतिदेश और मनोरंजन व खेल की न्यूज से जुड़ी खबरें सबसे पहले विचारोदय पर पढ़ें.डेली मार्केट अपडेट के लिए विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें 

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com