मध्यप्रदेश में अकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, मृतकों में एक परिवार के तीन सदस्य भी शामिल

    Share this News

    मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि दमोह जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हुई है। ये घटनाएं जिले के तीन अलग-अलग गांवों में हुई हैं।

    प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और इन राज्यों के DGP और मुख्य सचिवों समेत 370 लोगों की जासूसी कर रहा है चीन

    उन्होंने कहा कि तेजगढ़ पुलिस थानांतर्गत ग्राम छोटी लमती गांव में एक खेत में काम कर रहे लोगों पर मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है। इनमें ड़वा गांव के लखन यादव (35), उसकी पत्नी सावित्री बाई (32) एवं उनके बेटे नरेंद्र (7) और ग्राम छोटी लमती निवासी जालम पुत्र रामलाल आदिवासी (21) एवं प्रेमबाई आदिवासी (50) शामिल हैं।

    उन्होंने कहा कि इस हादसे में लखन यादव का दूसरा बेटा छोटू यादव (12) गंभीर रूप से घायल हुआ है। चौहान ने बताया कि हादसे के वक्त ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे।

    View this post on Instagram

    बीजेपी खेमे की तरफ से सीएम #शिवराज और #सिंधिया मिशन 27 पर है तो इधर #कमलनाथ भी मैदान में कूद पड़े है। रविवार को शिवराज और सिंधिया ने भांडेर में चुनावी सभा ली। विकास कार्यों का लोकार्पण किया तो इधर कमलनाथ ने सांवेर में जनसभा को संबोधित किया। इधर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर हमले कर रहे है। वार पलटवार तेज हो चुका है। @shivrajsingchauh_fanclub @jyotiradityascindiayouthicon @jyotiradityascindia @jyotiradityascindia4mp @digvijayasinghofficial @kamalnath_fans @narottammishrafc @vicharodaya @pcsharmainc @mpinformaticaecelulares @mp_bjp @mp_congress @bhopal_news_official

    A post shared by Vicharodaya (@vicharodaya) on

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा, पटेरा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सतरिया में वज्रपात होने से प्रीतम (38) की मौत हुई है, जबकि कुंवरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गोपाल पटेल (48) की भी आज मौत हो गई।

    इनपुट-भाषा