चयनित शिक्षकों ने किया सिर मुंडाकर किया विरोध,अब करेगें यह

चयनित शिक्षकों ने किया सिर मुंडाकर किया विरोध,अब करेगें यह

Share this News

शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने को लेकर चयनित शिक्षकों ने किया विरोध

 

चयनित शिक्षकों ने  2020 में अयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने को लेकर अब चयनित अभ्यार्थियों सिर मुंडाकर विरोध दर्ज किया। इन चयनित अभ्यार्थियों ने मंगलवार दोपहर 2 बजे डीपीआई के सामने सिर मुंडा कर नियुक्ति की मांग की। यह शिक्षक 5 जून से लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने धरना प्रदर्शन, भूख हडताल, आमरण अनशन कर चुके हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों द्वारा अभी तक सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध अगस्‍त क्रान्ति के रूप में प्रतिदिन प्रदर्शन के विभिन्‍न तरीकों को अपना कर विरोध दर्ज करेंगे।

 

चयनित शिक्षकों का अगस्त क्रांति के रूप में रोजाना इस तरह से करेंगे विरोध दर्ज कराने का ऐलान

8 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों का मुंडन कार्यक्रम
9 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों द्वारा भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन
10 अगस्‍त – चयनित शिक्षिकाओं द्वारा बूट पॉलिश एवं प्रदर्शन
11 अगस्‍त – चाय-पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन
12 अगस्‍त – चयनित शिक्षकों द्वारा अर्द्ध-नग्‍न प्रदर्शन
13 अगस्‍त – कैंडल मार्च
14 अगस्‍त – प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की अर्थी यात्रा
15 अगस्‍त – धरना स्‍थल पर ध्‍वजारोहण कार्यक्रम।

कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी,एचआरए जल्द बढ़ाएगी सरकार

रोस्टर में पद खाली फिर भी हमें गुमराह किया जा रहा
यहां मौजूद दिव्यांग अभ्यर्थी राजा राम ने बताया कि वह टीकमगढ़ से भोपाल आए हैं, करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं। जबकि रोस्टर में सवा लाख पद खाली हैं, वह हमें गुमराह कर रहे हैं। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण संघ संयोजक मंगल सिंह ने बताया प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थी है जो कि पात्रता परीक्षा 2020 उत्तीर्ण हैं। सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 मे नाम मात्र के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जबकि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है। ऐसी विसंगति तब है जब प्रदेश मे शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं।

क्राइम ब्रांच के सामने गोली चलाने वाले अश्विन शर्मा को एक दिन में मिली जमानत

Download our App Now

 

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है