अभिनेता जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते हिट हो जाने के बाद जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सत्यमेव जयते पार्ट 2 का पोस्टर जारी कर दिया है.
आपको बता दें सत्यमेव जयते में अभिनेता जॉन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमे वह भ्रस्टाचारियों से लड़ते हुए नजर आए थे
अब देखना यह दिलचस्प होगा की सत्यमेव जयते के भाग 2 में जॉन क्या कहानी लेकर दर्शको के सामने आते हैं
#SatyamevaJayate2 releasing 2nd October 2020!@iamDivyaKhosla @zmilap @nikkhiladvani @EmmayEntertain @TSeries @monishaadvani @madhubhojwani @itsBhushanKumar #KrishanKumar pic.twitter.com/CgTt6Eh4ED
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 27, 2019
फिलहाल पोस्टर में फ़िल्म रिलीज होने की तारीख गांधी जयंती के दिन यानी कि 2 अक्टूबर बताई जा रही है.
Desk
