मंगलवार (10 मार्च) को देशभर में होली मनाई गई। इस मौके पर एक्ट्रेस सारा अली खान भी इस त्यौहार की मस्ती में दिखीं, हालांकि उन्होंने रासायनिक रंगों की बजाए गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बनारस की होली’।

https://www.instagram.com/p/B9jdWtKJxmT/?igshid=onkbgr7hsiqn

सारा ने एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और उनकी दोस्त एक-दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियां उछालती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों बिल्कुल एक जैसे गुलाबी रंग के सलवार सूट पहने दिखीं। बता दें कि सारा इन दिनों वाराणसी (बनारस) में ही हैं, जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी-रे’ की शूटिंग कर रही हैं। आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज 14 फरवरी 2021 तय की गई है।

बेंगलुरु में विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के कदम से खुश नहीं.. : मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com