महू में आपसी विवाद में आर्मी रेंज से लाया बम फोड़ा हादसे में दो लोगों की मौत

महू में आपसी विवाद में आर्मी रेंज से लाया बम फोड़ा हादसे में दो लोगों की मौत

Share this News

घटना में आर्मी रेंज से लाया बम फोड़ने वाले समेत दो लोगों की मौत हो गई। घायलों में 7 महिलाएं, दो बच्चे शामिल अचानक हुए धमाके से सहमें गांव के लोग

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित महू के बडगोंड थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में बीते रविवार को एक युवक ने भारी भीड़ के बीच आर्मी रेंज से लाया बम फोड़ दिया हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि यह बम आर्मी की रेंज से लाया गया था

धार के कारम डैम के निर्माण में हुआ था 304 करोड़ का घोटाला,सरकार ने 18 से ज्यादा गांव को कराया खाली

मिली जानकारी के मुताबिक बेरछा गांव में झंडा वंदन के आयोजन की तैयारियों के बीच शराब पार्टी कर रहे दो समूहों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया मामला इतना बड़ा कि एक युवक आर्मी की रेंज में छोड़ जाने वाला बम ले आया और भीड़ के बीच उसे छोड़ दिया इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोगों को इसमें चोटें आई हैं वहीं गंभीर रूप से घायलों इंदौर रेफर कर दिया गया है

दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो शिक्षक ने कि जमकर पिटाई छात्र ने तोड़ा दम,आरोपी शिक्षक पुलिस की हिरासत में..

गांव वालों की माने तो बेरछा में आर्मी की प्रैक्टिस रेंज है जहां आर्मी के जवान बम फोड़ने की प्रैक्टिस करते हैं कई बार जब बम नहीं फूटते तो आर्मी के जवान उन बमों को जंगल में ही छोड़ कर चले जाते हैं जिसे बाद में गांव के लोग तांबे की लालच में जंगल से उठा लाते हैं

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।