RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन

    RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन
    RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन
    Share this News

    सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान “RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग” पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है.

    मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है.दरअसल पत्रकारों ने गोविंद सिंह से मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या से जुड़ा सवाल पूछा था।जिसका जवाब देते हुए गोविंद सिंह ने बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप तो लगाया ही, साथ ही आरएसएस पर गंभीर आरोप भी लगाए।

    अजीत डोभाल की धार्मिक संगठनों के साथ बैठक,पीएफआई पर लगेगा बैन?

     

    मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ‘आरएसएस जो है वह हथियार बनाने की, एटम बम बनाने की,बम बनाने की, विस्फोट करने की और हथगोला बनाने की ट्रेनिंग देता रहा है. अभी यह सरकार में थे 15 साल से इसलिए मामले दबे रहे और इसमें उनकी प्रज्ञा ठाकुर का भी नाम आया था जिसको उन्होंने 15 साल से सभी सुख सुविधाएं दे रखी है बीमारी के नाम पर’.

    RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन
    RSS देता है बम बनाने की ट्रेनिंग, शिवराज ने बताया मानसिक दिवालियापन

    गोविंद सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे बीजेपी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ‘अपराधियों को पाला भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कर्ताधर्ताओं ने और अब वही लोग उत्पात करवा रहे हैं. सब की जड़ भारतीय जनता पार्टी है और अब इस जन्म में हम मट्ठा डालने का काम कर रहे हैं.’

    आरएसएस के ऑफिस पर फेंका बम,केरल में PFI के बंद के दौरान हिंसा का मामला

    सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ‘सीएम कमलनाथ जी के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिंग देता है, हास्यास्पद और अज्ञानता का द्योतक है. उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बात करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है.’

    विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें