LPG Price Update: सस्ती हई एलपीजी गैस,जाने कितने में मिलेगा एक सिलेंडर

LPG Price Update: सस्ती हई एलपीजी गैस,जाने कितने में मिलेगा एक सिलेंडर

Share this News

LPG Price Update: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के रेट (LPG rate) में बदलाव,IOCL के मुताबिक, आज एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे हैं।

LPG Price Update: सरकार और तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के रेट में बदलाव करती है। इस नवरात्री इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने LPG Price Update कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने  गैस  के दाम में बदलाव LPG Price Update करते हुए 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम कर दिए है।

70 साल की उम्र में रिटायर होंगें सरकारी कर्मचारी.?,जानिए क्यों बने ऐसे हालात.!

LPG Price Updates: सरकार और तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के रेट में बदलाव करती है। लेकिन इस बार घरेलु इस्तेमाल में आने वाले सिलेंडर के दाम जस के तस रखे गए हैं। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

LPG Price Update: लगातार 6 महीने से कम हो रही कीमत 

लगातार छठे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। मई में इसकी कीमत 2354 रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी होने से उम्मीद की जा रही है कि बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। होटल, रेस्त्रां और ढाबों में इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन अन्य वस्तुओं के दामों में हो रहे लगातार इजाफे के बाद इसकी उम्मीद कम ही की जा रही है।

विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें 

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।