जल्द काम शुरू करना चाहते हैं सलमान

    Share this News

    लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान अपने पनवेल के फार्म हाउस में हैं। यहां वो अपनी फैमिली के साथ समय बिताने गए थे मगर अब उनका परिवार भी वहां से वापस जा चुका है। ऐसे में फुरसत के पल बिता रहे सलमान ने लॉकडाउन कन्वर्सेशल के दौरान अपने रुके हुए काम और परिवार से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

    हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी लॉकडाउन कन्वर्सेशन का तीसरा भाग शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो लॉकडाउन खत्म होते ही घर जाने वाले हैं और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो फार्म हाउस में ही कुछ करेंगे। सलमान ने कहा, ‘मैंने काम करना शुरू किया जब मैं 15 साल का था। ये सबसे लंबा दौर रहा है जब मैंने कुछ नहीं किया है। बस मैं खुद को ग्रो करना चाहता हूं और काम करना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता था मगर अब वो भी वापस जा चुके हैं’। https://www.instagram.com/p/CAApOpdlmzn/?igshid=299d1b9eeum2

    लॉकडाउन में ट्रेनर बने सलमान

    सलमान खान इन दिनों जैकलीन और यूलिया को फिटनेट ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ये बिल्कुल सही है। मैंने यहां काफी देर बाद वर्क आउट करना शुरू किया है। जैकलीन ने पहले या दूसरे दिन की एक वर्क आउट करते हुए तस्वीर भी शेयर की है। मैं यहां खाने पर काफी स्ट्रिक्ट हूं’। https://youtu.be/5Vh_Q5AA63I

    शूटिंग के ट्रक से बांट रहे हैं खाना

    कुछ दिनों पहले सलमान ने बींग हंगरी पहल की शुरुआत की है जिसके चलते वो घर घर जाकर लोगों को खाना बांट रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, ‘हमनें शूटिंग के लिए बींग हंगरी फूड ट्रक खोला था, मगर जैसे ही ट्रक आए तो लॉकडाउन हो गया और शूटिंग रुक गई। वो ट्रक वहीं पर पड़े थे। हमने अपने दोस्त से इन्हें इस्तेमाल करने की इजाजत ले ली। और बाद में उन्हीं ट्रक से गांव में खाना भिजवाया गया। देश के बुरे हालात के लिए ट्रम्प पर भड़के ओबामा