भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन था। कोरोनावायरस की वजह से इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया। लेकिन सुबह सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने भी सचिन को गणेश जी की एक तस्वीर गिफ्ट की। इसे उन्होंने ट्वीटर पर शेयर कर लिखा- दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से हुई। उन्होंने गणेश जी की तस्वीर भेंट की। वाकई यह अनमोल है।  https://www.instagram.com/p/B_ZHfVdJBQR/?igshid=7e502wvmej8h

इस मौके पर खेल जगत के दिग्गज समेत फिल्मी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में सचिन को बधाई दी है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशिर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।’’ वहीं, सचिन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के समय में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। ऐसे समय में सचिन ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है।https://www.youtube.com/channel/UCtR9ml1AXlXIG8WiuxhzTOQ

मां से गिफ्ट में मिली गणेशजी की तस्वीर को अनमोल बताया
Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com