उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप केस में अब एक नया खुलासा हुआ है जहां सीबीआई कैंप कार्यालय पर पहुंचकर गांव के एक युवक ने अपने आपको घटना का चश्मदीद गवाह बताते हुए
अपना बयान दर्ज कराया है कहा कि उसे पता है कि पीड़िता के साथ क्या हुआ था वह जानता है जिस समय यह वारदात हुई वह खेत में ही मौजूद था उसने पीड़िता की चीजें भी सुनी और उसके मां और भाई को भी देखा
चश्मदीद के मुताबिक जब यह घटना हुई तो वह खेत में मौजूद था जब उसने पीड़िता की ठीक है सुनी तो वह घटनास्थल पर पहुंचा उसने देखा कि लड़की के मां और भाई वहां मौजूद थे वह लड़की जमीन पर पड़ी थी उसका गला कटा था उसके बाद वह लव कुश और उसकी मां को बुलाने चला गया जैसे हैं
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर हुआ रेप का मामला दर्ज पीड़िता ने दी लिखित शिकायत
वहां लौटा तो पीड़िता का भाई वहां से चला गया था पीड़िता की मां के कहने पर जब वह पीड़िता के भाई को बुलाने पहुंचा तो भाई बोला जब पांच-छह लोग वहां आ जाएंगे तब मैं आऊंगा इसके बाद घटना की जानकारी उसने गांव वालों को दी जिससे घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई
उससे सीबीआई ने काफी देर तक पूछताछ की सीबीआई की टीम अब तक दो बार पीड़िता के घर जा चुकी है