भोपाल में छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे रजिस्ट्रार ऑफिस,जमीन-मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे लोग

    आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस।
    Share this News

    30 अक्टूबर को परी बाजार-आईएसबीटी में खुले रहेंगे दफ्तर, जमीन-मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे लोग

    भोपाल के परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस छुट्‌टी वाले दिन भी खुलेंगे। 30 अक्टूबर को शनिवार होने से सरकारी छुट्‌टी रहेंगी, लेकिन दीपावली के चलते रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रहेंगे और लोग जमीन-मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे।

    भोपाल एम्स में ट्रेनिंग ले रहे डॉ ने खोला मोर्चा,एम्स डायरेक्ट की बिल्डिंग के सामने हज़ारो की संख्या में इक्कठे इंटर्न डॉ

    महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश ने 30 अक्टूबर को प्रदेश के सभी रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार खोलने के आदेश दिए हैं। ताकि, लोगों को रजिस्ट्री कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस संबंध में भोपाल रजिस्ट्रार ने भी ऑफिस खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं।

    भोपाल में आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा, गाड़ियां तोड़ीं

    पुष्य नक्षय के चलते लगी भीड़

    गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के चलते शहर के दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस में लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे। शाम तक 332 प्रापर्टी की रजिस्ट्री हो चुकी थी।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े