बैंक नोट प्रेस में इन पदों पर निकली वेकेंसी जल्द करें अप्लाई
बैंक नोट प्रेस, देवास में सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत 111 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए होगा।
शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडेट्स को 10वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक पास होना चाहिए।
आयु-सीमा : उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 8 पद
सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 3 पद
MP में आंगनवाड़ी केंद्रों में बंपर वैकेंसी
सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)- 1 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 4 पद
जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन- 27 पद
जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन- 45 पद
जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)-15 पद
जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग)- 3 पद
जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/आईटी- 4 पद
जूनियर टेक्नीशियन सिविल/एनवायरमेंट- 1 पद
46 साल बाद बढ़ाए गए मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों के भत्ते,साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा
आवेदन फीस : अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए फीस लगेगी। एससी/एसटी/दिव्यांग कैंडिडेट्स को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।
पद के अनुसार जानिए प्रति माह सैलरी
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 27600-95910 रुपए
सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 27600-95910 रुपए
सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)- 27600-95910 रुपए
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 21540-77160 रुपए
जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन- 18780-67390 रुपए
जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन- 18780-67390 रुपए
मैहर में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप,शारदा देवी मंदिर के कर्मचारी गिरफ्तार
जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)- 18780-67390 रुपए
जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग)- 18780-67390 रुपए
जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी)- 18780-67390 रुपए
जूनियर टेक्नीशियन (सिविल/एनवायरमेंट)- 18780-67390 रुपए
आवेदन फीस : अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए फीस लगेगी। एससी/एसटी/दिव्यांग कैंडिडेट्स को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।
शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडेट्स को 10वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक पास होना चाहिए।
आयु-सीमा : उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 8 पद
सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 3 पद