देवास बैंक नोट प्रेस में 111 पदों पर भर्ती

देवास बैंक नोट प्रेस में 111 पदों पर भर्ती

Share this News

बैंक नोट प्रेस में इन पदों पर निकली वेकेंसी जल्द करें अप्लाई 

बैंक नोट प्रेस, देवास में सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत 111 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए होगा।

शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडेट्स को 10वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक पास होना चाहिए।

आयु-सीमा : उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स

सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 8 पद

सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 3 पद

MP में आंगनवाड़ी केंद्रों में बंपर वैकेंसी

सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)- 1 पद

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 4 पद

जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन- 27 पद

जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन- 45 पद

जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)-15 पद

जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग)- 3 पद

जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/आईटी- 4 पद

जूनियर टेक्नीशियन सिविल/एनवायरमेंट- 1 पद

46 साल बाद बढ़ाए गए मध्‍यप्रदेश में पुलिसकर्मियों के भत्ते,साप्‍ताहि‍क अवकाश देने की घोषणा

आवेदन फीस : अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए फीस लगेगी। एससी/एसटी/दिव्यांग कैंडिडेट्स को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

पद के अनुसार जानिए प्रति माह सैलरी

सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 27600-95910 रुपए

सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 27600-95910 रुपए

सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)- 27600-95910 रुपए

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 21540-77160 रुपए

जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन- 18780-67390 रुपए

जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन- 18780-67390 रुपए

मैहर में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप,शारदा देवी मंदिर के कर्मचारी गिरफ्तार

जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक)- 18780-67390 रुपए

जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग)- 18780-67390 रुपए

जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी)- 18780-67390 रुपए

जूनियर टेक्नीशियन (सिविल/एनवायरमेंट)- 18780-67390 रुपए

ऑफिशियल वेबसाइट

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आवेदन फीस : अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए फीस लगेगी। एससी/एसटी/दिव्यांग कैंडिडेट्स को 200 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडेट्स को 10वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक पास होना चाहिए।

आयु-सीमा : उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स

सुपरवाइजर (प्रिंटिंग)- 8 पद

सुपरवाइजर (कंट्रोल)- 3 पद

Download our App Now

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है