महामारी के कारण दुनिया भर में 2.4 करोड़ से ज्यादा बच्चों का स्कूल ना आना जिससे शिक्षा पर बहुत ही बुरा, भारत में भी कारोना के कारण ऐसा हो सकता है कि गरीब परिवारों के तमाम बच्चे दोबारा स्कूल नहीं लौट पाएं, शिक्षा क्षेत्र में इस बढ़ते संकट से निपटने के लिए रंग दे (rang de) अभियान शुरू किया गया है ,इस अभियान का मकसद है कि बच्चों को स्कूलों से ड्रॉपआउट होने से बचाया जा सके और उनकी पढ़ाई कोविड-19 की मुश्किलों के बावजूद पहले की तरह ही जारी रहे,महामारी ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है, खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग को. शिक्षकों को भी वेतन में कटौती का सामना करना पड़ा है, बहुत से अभिभावक रोजगार गंवाने के कारण स्कूल की फीस दे पाने में समर्थ नहीं हैं,कम आय वाले परिवारों के लिए चुनौतियां और ज्यादा बढ़ी हैं,ऑनलाइन कक्षाओं के कारण हजारों बच्चों को गैजेट के लिए जूझना पड़ रहा है,
राम जन्मभूमि के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कटा चालान, pm-cm के नाम की दी धमकी
डिजिटल क्षेत्र में बढ़ती असमानता (digital divide) अब और ज्यादा बढ़ गई है, इसके कारण तमाम बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है,कम आय वाले परिवारों के लिए, COVID-19 की वजह से चुनौतियां और बढ़ गई हैं.
इस अभियान में अपना योगदान दें, जिससे रंग दे इंडिया फॉर एजुकेशन अभियान (The campaign Rang De India For Education) कम आय वाले परिवारों के युवा छात्रों को कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराने की उम्मीद करता है, ताकि उनके बच्चे स्कूल लौट सकें. इन जरूरतों को ऋण के जरिये पूरा किया जा सकता है।
भोपाल में संक्रमित होने के बावजूद डॉ निभा रहे अपना फर्ज
Rang De द्वारा शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के सवाल पर रंग दे की सीईओ और संस्थापक राम ने कहा…
आजीविका सिर्फ परिवारों की स्थिति पर ध्यान देती है, जबकि शिक्षा एक गेम चेंजर की तरह है और यह पूरी पीढ़ी को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकाल सकती है, उनके सपनों को पूरा करती हैं, अभियान की अहमियत और उद्देश्य पर स्मिता राम ने कहा, यह वास्तव में भविष्य की पीढ़ी के लिए है, लिहाजा हम शिक्षा पर फोकस कर रहे हैं.’
इंडस्ट्रीज को ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश: कहा इस पर पहला हक मरीजों का
दूसरी तरफ रंग दे के सह संस्थापक और निदेशक राम एनके ने कहा…सामाजिक निवेश का मॉडल और यह लोगों की स्वीकार्यता से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि हमने बस शुरुआत की है और अभी बहुत आगे जाना है. अभी यह समझने में लोगों को समय लगेगा कि यह ऐसा निवेश है, जिसमें वापसी भी होगी. वे इसका अनुभव करेंगे. हमें अभी बहुत लंबा सफर करना है, जब तक कि यह एक बड़ा अभियान न बन जाए।
मास्क को लेकर हुई बहस, युवक ने जड़ दिया चौकी इंचार्ज को तमाचा
रंग दे (Rang De) एक पीयर टू पीयर कर्ज देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को उनके साथी भारतीयों पर निवेश करने का विकल्प देता है. रंग दे की शुरुआत 2008 में एक गैर सरकारी संगठन के तौर पर हुई थी. अब यह आरबीआई द्वारा नियमित पीयर टू पीयर कर्ज प्रदान करने का मंच (NBFC-P2P) है.
रंग दे का मिशन का उद्देश्य रियायती दरों पर और बिना गारंटी का कर्ज लोगों को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मुहैया कराना है. प्रारंभ से ही रंग दे किसानों, कलाकारों, छोटे कारोबारियों और उन व्यक्तियों की मदद कर रहा है, जिन्हें कर्ज नहीं मिल पाता है या फिर वे ऊंची ब्याज दरों वाला ऋण नहीं ले सकते.