त्‍योहारों के बाद भी रेलवे चलाएगा ये स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

त्‍योहारों के बाद भी रेलवे चलाएगा ये स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Share this News

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) जोन के स्टेशनों से कोरोना काल के बीच चल रही सहरसा से सियालदह, दरभंगा से अमृतसर, रक्सौल से हावड़ा, काठगोदाम से हावड़ा, सहरसा से पटना और जयनगर से सियालदह के लिए स्पेशल ट्रेनें अब अगले आदेश तक चलना जारी रहेंगी.

कोरोना का कहर जारी आज रात 8 बजे से बाजार बंद हो जाएंगे,लोगो के आवाजाही पर भी होगी पाबंदी

रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए धीरे धीरे रेलवे महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने का निर्णय ले रहा है. सूत्र बताते हैं कि 01 जून से दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए चल रही ट्रेनों का भी विस्तार कर दिया गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के  परिचालन की तिथियों में विस्तार किया गया है.

भड़काऊ भाषण देने के बाद मसूद कि तलाश जारी पुलिस ने आठ से ज्यादा ठिकाने पर दी दबिश, मोबाइल स्विच ऑफ, लेकिन सोशल मीडिया पर मसूद ऑनलाइन

उन्होंने कहा कि त्‍योहारों के दौरान दूसरे प्रदेशों से आये लोग अब अपने काम करने वाली जगहों पर लौट रहे है. ऐसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. प्रसन्न कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्री रिजर्वेशन काउंटर से रिजर्व्ड टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/CIFOZSknZE8/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

कंगना रनोत की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने BMC से बंगले के नुकसान की भरपाई के लिए कहा

विस्तार हुई स्‍पेशन ट्रेनों की सूची यहां देखें 
03169 – सियालदह से सहरसा वाया पूर्णियां, बनमंखी मंगल एवं गुरुवार को 01 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03170 – सहरसा से सियालदह वाया पूर्णियां, बनमंखी, बुधवार एवं शुक्रवार को 02 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03163 – सियालदह से सहरसा वाया मानसी, सोम, बुध, शुक्र, शनि,रवि को 02 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03164 – सहरसा से सियालदह वाया मानसी, रवि, सोम, मंगल, गुरू, शनि को 03 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी
03019 – हावड़ा से काठगोदाम एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर
03020 – काठगोदाम से हावड़ा (प्रतिदिन) 03 दिसंबर से 02 जनवरी 2021
03021 – हावड़ा से रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर
03022 – रक्सौल से हावड़ा (प्रतिदिन) दिनांक 02 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक
03185 – सियालदह से जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दिनांक 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
03186 – जयनगर से सियालदह (प्रतिदिन) 02 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक
02567/02568 – सहरसा से पटना (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
05284/05283 – मनिहारी से जयनगर (प्रतिदिन) 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
05211/05212 – दरभंगा से अमृतसर सप्ताह में 05 दिन 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक

मध्यप्रदेश में अब आरोपीयों का नही निकाला जाएगा जुलुस,हाई कोर्ट के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किए गए

यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय से पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा क्‍योंकि पूरी जांच के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म में एंट्री मिल सकेगी. सभी स्‍पेशल ट्रेनों में यात्रा के दौरान COVID-19 संबंधी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

https://youtu.be/qe0Fhl_8qPU

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।