रेलवे को घाटा: 500 ज्यादा ट्रेनें बंद करेगा रेलवे बोर्ड,कम टिकट बिकने के चलते लिया फैसला

रेलवे को घाटा: 500 ज्यादा ट्रेनें बंद करेगा रेलवे बोर्ड,कम टिकट बिकने के चलते लिया फैसला

Share this News

रेल मंडल के भोपाल व हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें घाटे में चलती हैं, वहीं कुछ लगातार फायदा पहुंचाती रहती हैं। आम यात्रियों के हित में रेलवे को घाटा पहुंचाने वाली ट्रेनों को लगातार चलाना पड़ता है। वहीं, फायदा देने वाली ट्रेनों से मिलने वाले पैसे का उपयोग घाटा पहुंचाने वाली गाड़ियों को चलाने में भी करना पड़ता है। रेल मंडल की समीक्षा में यह खुलासा हुआ है कि भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से शुरू होने वालीं कौनसी ट्रेनें फायदे में हैं और कौनसी घाटे में चल रही हैं।

भोपाल : सीने के आर-पार हुआ 10 इंज का खंजर एम्स के डॉक्टर ने की सर्जरी,घर के बाहर हुआ था हमला

टिकट संख्या के आधार पर यह बात साबित होती है कि आम दिनों में यह ट्रेनें कितने फीसदी फायदे और कितने प्रतिशत घाटे में चलाई जाती हैं। हालांकि रेल अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने तैयार नहीं हैं। हाल ही में रेलवे ने देश के विभिन्न रेल मंडलों से चलने वाली 500 से ज्यादा ट्रेनों को घाटा पहुंचाने के चलते बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे भी अब अन्य व्यावसायिक संगठनों की तरह ही घाटा पहुंचाने वाली ट्रेनों को बंद करने या पहले चरण में कुछ फेरे भी कम कर चलाने की संभावना तलाश रहा है।

फास्टटैग से धोखाधड़ी! बैतूल में खड़ी कार का 295 किलोमीटर दूर कटा टोल टैक्स

रेल अधिकारियों का कहना है कि अचानक किसी भी ट्रेन को बंद कर देने से आम लोगों में रेलवे की छवि खराब होने व अचानक आवागमन का साधन छिन जाने का मैसेज जाएगा और विरोध भी शुरू हो सकता है। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा सबसे पहले ज्यादा घाटा पहुंचाने वाली ट्रेनों के फेरों में दो से लेकर तीन तक की कमी की जाएगी। उसके बाद तीन से चार महीने आंकलन किया जाएगा और फिर भी ज्यादा घाटा होने पर उन्हें साल के अंत तक बंद कर अन्य डिमांड वाले रूट पर चलाया जा सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=6gdsEMk_I_k

हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े

झाबुआ: 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया बैंक महाप्रबंधक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।