अब पाकिस्तानी रेडियो ने बताया जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल

    Share this News

    रेडियो पाकिस्तान ने मौसम रिपोर्ट में श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू और लद्दाख के न्यूनतम व अधिकतम तापमान की भी जानकारी दी. रेडियो पाकिस्तान का कश्मीर पर विशेष कवरेज है और इसका कुछ हिस्सा जम्मू-कश्मीर की खबरों के लिए निर्धारित भी किया गया है. रिक्शा में महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे, निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप..


    पाकिस्तानी चैनल ने कश्मीर पर चलाया बुलेटिनपीओके का मौसम पूर्वानुमान दिखा रहा है भारत पाकिस्तान के एक सरकारी रेडियो चैनल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर का मौसम पूर्वानुमान (वेदर अपडेट) प्रसारित किया है. पाकिस्तान का यह प्रसारण हिंदुस्तान के उस कदम के एक दिन बाद हुआ है जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मौसम की कवरेज शुरू की गई है. रेडियो पाकिस्तान ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया, ‘जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है.’ https://www.instagram.com/p/CAAxEKblBo5/?igshid=3gcc70b5ot06

    पाकिस्तान के मंत्रालय ने इस कदम को अवैध बताते हुए सच्चाई से परे बताया. पाकिस्तान की ओर से इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया गया है. बता दें, भारत ने पिछले साल एक नक्शा जारी कर पीओके को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया था, जबकि गिलगिट-बाल्टिस्तान को लद्दाख का भाग बताया गया था. पाकिस्तान की ओर से इस पर घोर आपत्ति जताई गई थी. https://youtu.be/5Vh_Q5AA63I