चीनी खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब किया अपने नाम

चीनी खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब किया अपने नाम

Share this News

पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की वांग झी यी को हराकर सिंगल खिताब अपने नाम किया।

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है सिंगापुर ओपन के फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की वांग झी यी से हुआ। पहले सेट में वांग झी ने सिंधु को कड़ी चुनौती दी। इसके बावजूद सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और वांग झी को सीधे सेटों में 21-9 से हराया। दूसरे गेम में वांग झी ने अच्छी फाइट सिंधु को दी।

16 अक्टूबर से होगा टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज,टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी भाग

उन्होंने दूसरा गेम 11-21 से अपने नाम किया। तीसरा गेम बहुत ही शानदार रहा। वांग झी ने शुरूआत में बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने बाद में वापसी की। वांग झी ने इसमें भी सिंधु को आसानी से नहीं जीतने दिया। ये गेम अंत में सिंधु ने 21- 15 से अपने नाम कर लिया।

https://youtube.com/shorts/x1JjJ_AFAbc?feature=share

सिंगापुर ओपन का सफर पीवी सिंधु के लिए काफी अच्छा रहा। उन्होंने शुरूआत में लिने टेन को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया था। इसके बाद उन्होंने न्यूयेन दाय लिंह को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। हेन यू के साथ सिंधु का इसके बाद कड़ा मुकाबला हुआ था लेकिन 17-21, 21-11, 21-19 से जीत मिल गई। सेमीफाइनल में इसके बाद साएना कावाकामी के साथ सिंधु का मुकाबला हुआ और ये भी उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत लिया।

इंग्लैंड के खिलाफ एक तरफा जीत से ODI रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

सिंधु का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें इस साल मार्च में हुए स्विस ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु ने जगह बनाई थी। सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीता था। हर साल सिंधु का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है। सिंगापुर ओपन में भी अपने प्रतिद्वंदियों को सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।