पंजाब: लुधियाना में फैक्ट्री की छत ढ‍हने से बड़ा हादसा- मलबे में दबे कई लोग

    Share this News

    भारत में एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों से लगातार ही बड़े हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। अब आज ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से आया है।

    बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा

    फैक्ट्री की छत गिरने से 1 मदूर की मौत :

    दरअसल, आज सोमवार को पंजाब के लुधियाना में ऑटो पार्ट्स की चार मंज़िला एक फैक्ट्री की छत गिर गई और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के कारण 1 मज़दूर की मौत होने की पुष्टि हुई है और 10 लोगाें के घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि, पंजाब के लुधियाना में फैक्ट्री की छत ढहन के कारण मलबे के नीचे कई लोग दब गए है।

    पड़ोसी दंपती बच्ची को लेना चाहता था गोद, मां ने बच्ची देने से इनकार किया तो कर लिया किडनैप

    तो वहीं, छत गिरने से हुए इस हादसे के बाद इस बारे में तुरंत पुलिस और अस्पताल प्रशासन को घटना की सूचना दी गई। इस दौरान एंबुलेंस और पुलिस की टीमें घटनास्‍थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में छत के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर बिल्डिंग में फंसे 40 लोगों में से 36 लोगों को निकाला गया है।

    कैच आउट होने से गुस्साए बल्लेबाज ने बल्ले से फील्डर को पीटा, अबतक है बेहोश

    अवैध निर्माण करा रहा था फैक्ट्री का मालिक :

    इस हादसे को लेकर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वी.के. शर्मा द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, फैक्ट्री का मालिक अवैध निर्माण करा रहा था।

    भोपाल के JP अस्पताल में लोग करते रहे वैक्सीन का इंतजार,रविवार सुबह 9 बजे न वैक्सीन पहुंची; न पूरा स्टाफ

    लैंटर के गिरते ही उड़ा धूल का गुब्बारा :

    बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री में लैंटर डाला जा रहा था कि, वह अचानक गिर गई। मलबे के नीचे दबे मजदूरों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। लैंटर के गिरते ही धूल का गुब्बारा उड़ गया और जोर की आवाज आई। तो वहीं, अब इस हादसे के कारणों की पुलिस जांच में जुटी हुई है।