Pulwama attack: NIA को cctv फुटेज में दिखाई दी हमलें में शामिल इको कार,फरार मालिक की हुई पहचान:सूत्र

    Share this News
    14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को पुलवामा हमले के दिन की सीसीटीवी फुटेज हासिल हुई है। इस सीसीटीवी फुटेज में सीआरपीएफ कॉन्‍वॉय में शामिल हुई ईको कार दिखाई दी है। जिसमें हमलावर आदिल कार चलाता दिख रहा है।

    सूत्रों के मुताबिक एनआईए को प्राप्‍त सीसीटीवी फुटेज नेशनल हाइवे पर लगा हुआ था। जिसमें घटनास्‍थल से थोड़ी दूरी की फुटेज प्राप्‍त हुई हैं। इसमें एक ईको कार दिखाई दे रही है। यही ईको कार सीआरपीएफ के कॉन्‍वॉय में शामिल हुई थी। वीडियो में फ़िदायीन हमलावर आदिल को कार चलाते देखा गया है। विडियो फुटेज के आधार पर एनआईए ने कार मालिक की पहचान कर ली है। लेकिन कार का मालिक हमले के दिन से फरार है।

    https://youtu.be/k_9EXFJ55cc

    एनआईए को शक हमले में इस्तेमाल इको कार 2010-11 मॉडल की हो सकती है जिसे दोबारा पेंट किया गया था। पुलवामा हमले की जगह एनआईए टीम को एक कैन मिला जिसमे करीब 30 किलोग्राम आरडीएक्स रखा गया था। इको कार के शॉक ऑब्जर्वर भी मिले जिससे कर किस साल में बनी इसका पता चल सकता है।