आबकारी विभाग ने की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही,एक लाख 22 हजार की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त

    Share this News

    संभागीय उड़नदस्ता, इंदौर आबकारी विभाग व मानपुर पुलिस की टीमों द्वारा मंगलवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुये महू तहसील में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। महू के ग्राम चोरडिया, सोनारीआ कुआ, यशवंत नगर, जानापाव कुटी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।

     

    अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला

    उक्त कार्यवाही में कुल 10 छापों के तहत 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत व 07 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1)एफ के तहत पंजीबध्द किये गये। कार्यवाही में 10 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 500 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया। साथ ही आरोपियों के फरार होने पर उनके द्वारा उपयोग की गई दो मोटर साइकिलो को भी जप्त किया गया।

    खाद्य और राजस्व अमले ने की संयुक्त कार्यवही, 11 लाख मूल्य का 10 टन से अधिक खाद्य तेल जप्त

    जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री की कुल किमत लगभग एक लाख 22 हजार रुपए है।