जमीन हड़पने के लिए पुजारी को जिन्दा जलाया,राजस्थान के करौली का मामला

जमीन हड़पने के लिए पुजारी को जिन्दा जलाया,राजस्थान के करौली का मामला

Share this News

राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला.

राजस्थान के करौली में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. पुजारी की जलकर जख्मी होने की हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां पुजारी ने दम तोड़ दिया है. ये पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला.

शिवराज का राहुल गांधी पर निशाना ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर बैठते हो कृषि बिलों पर क्यों भ्रम फैला रहे हो
इस मामले में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ‘करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हैं या राज्य  जिहादियों को सौंप दिया है या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे?’

बीयू में अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा एडमिशन; विवि के कई कोर्स में एक भी एडमिशन नहीं

क्या है पूरा मामला
करौली के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. कल बुधवार शाम इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पूजारी की दर्दनाक मौत हो जाने से राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है.

हमारी सरकार होती तो चीन को 15 मिनट में उठाकर बाहर फेंक देते- राहुल गांधी

ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ,  ब्राह्मण समाज, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें  कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने 6 स्पेशल टीम गठित कर घटना के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

https://www.instagram.com/p/CGFxLtBpmps/?utm_source=ig_web_copy_link

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।