राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई एस.वी पॉलिटेक्निक में ली गई स्वच्छता की शपथ
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। देश को आजाद कराने के लिए असंख्य भारत माता के पुत्रों ने अपने प्राणों की आहुति दी एवं भारत मां की सेवा की अब हमारा भी कर्तव्य है कि गंदगी से भारत मां को आजाद कराने की
उक्त उदगार सरदार वल्लभभाई पटेल पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए संस्था के प्राचार्य डाँ० आशीष डोंगरे ने कही। राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में संस्था के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के समन्वयक श्री अनिल बाखरु जी ने बताया कि कम से कम 100 घंटे का वार्षिक श्रमदान करने के लिए संस्था परिवार का प्रत्येक सदस्य कृत-संकल्पित हैं।
https://youtu.be/IYserzqvCTM
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी आशीष भवालकर ने संस्था परिसर एवं सामुदायिक स्वच्छता की वार्षिक कार्ययोजना पर प्रकाश डाला एवं अब तक किए गए कार्।
स्वयंसेवको(प्रदीप कुशवाह,राकेश प्रजापति,खुशहाल,सचिन, शैलेंद्र) ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु अपने विचार रखे।
@pradeep kushwaha
_Bhopal