आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला,SI समेत 3 पुलिसकर्मी मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
बैतूल जिले के बोरदेही में जालसाजी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर 8 से 10 लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बुधवार रात हमले में एसआई का सिर फूट गया। 3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को मुलताई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बोरदही थाना क्षेत्र के मांडई गांव निवासी मिथुन के खिलाफ ट्रैक्टर फाइनेंस में जालसाजी का अपराध है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि हमारे बोरदही टीआई मुकेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मांडई गांव आरोपी मिथुन को ट्रैक्टर फाइनेंस के एक मामले में पकड़ने गए थे।
CBI ने रिश्वत लेतें भारतीय खाद्य निगम भोपाल के दो कर्मचारियों को दबोचा
इसी दौरान मिथुन और उसके भाई और परिवार अन्य सदस्यों ने मिलकर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के हमले में एसआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया है व अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले से अन्य थानों का फोर्स ग्राम मांडई भेजा है।
