खजुराहो में प्रधानमंत्री रखेंगे प्रोजेक्ट की आधारशिला,विपक्षी दलों ने बताया राजनीतिक कदम
मध्यप्रदेश में 2023 में होने वालों चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक हलचल तेज़ होने लगी है यह कहना गलत नही होगा जिस प्रकार 2018 में जनता जनार्धन ने कमलनाथ सरकार पर विश्वास दिखाया था तो ऐसे में भाजपा हाई कमान को शिवराज सिंह की घटती लोकप्रियता साफ दिखने लगी है और शायद यही कारण है कि मध्यप्रदेश में अपना वोट बैंक संतुलित करने के लिए भाजपा ने मोदी का चेहरा चुना,और दिन भी आदिवासी समुदाय से संबंधित आपको बता दें मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बहुसंख्यक है और 2018 में मध्यप्रदेश की उन्ही 15 विधानसभा सीटों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था जहाँ आदिवासी समुदाय के संख्या ज्यादा थी ।
माना जा रहा है जनजाति समुदाय के बाद अब मोदी बुंदेली धरती की ओर रुख कर रहे हैं जो कि भाजपा को आने वाले चुनाव में मजबूती देने का काम करेगा आपको बता दें हाल ही में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीएम मोदी एक बार फिर 19 नवंबर मध्यप्रदेश आने वाले हैं। एक हप्ते में मोदी का दूसरी बार दौरा है। इस बार प्रधानमंत्री का आगमन बुंदेलखंड के खजुराहो में होगा। पीएम मोदी का यह दौरा कुछ ही समय के लिए होगा।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े