पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटाई गई, मिलती रहेगी Z+ सुरक्षा : Vicharodaya
Share This News

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है। मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है। अब उन्हें सिर्फ जेड+ सुरक्षा ही दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि, वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। यह समीक्षा सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संभावित खतरे को लेकर की जाती है।

download.jpg

गृह मंत्रालय ने कहा, मनमोहन सिंह पर कितना खतरा है, इसका आकलन करने के बाद फैसला लिया गया। गृह मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद

 

मनमोहन सिंह को जेड प्लस की सुरक्षा कवर दी जाएगी। गृह मंत्रालय का कहना है, निर्धारित समय के बाद सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया जाता है।

139026-004-F6955538

यह सामान्य प्रक्रिया है और इसके तहत ही सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का निर्णय लिया जाता है। बता दें कि इससे पहले करीब तीन साल पहले मनमोहन सिंह की दोनों बेटियों से भी एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।

@vicharodaya

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com