Philips ने लॉन्च किए दो शानदार इयरबड्स, पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Philips ने लॉन्च किए दो शानदार इयरबड्स, पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Share this News

Philips के ब्रैंड लाइसेंसी TPV टेक्नॉलजी ने अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए मॉडल Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK को लॉन्च किया है। नए इयरबड्स मल्टी-फंक्शन बटन्स के साथ आते हैं और इनसे यूजर कॉलिंग और म्यूजिक को बिना स्मार्टफोन को टच किए कंट्रोल कर सकते हैं

Philips SBH2515BK/10 की कीमत 9,999 रुपये और TAT3225BK की कीमत 7,990 रुपये है। कंपनी 9 अगस्त तक इन दोनों इयरबड्स को स्पेशल डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। डिस्काउंट के बाद आप SBH2515BK/10 को 4,999 रुपये और TAT3225BK को 2499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Fujifilm ने प्रोफैशनल फोटोग्राफर्स के लिए लॉन्च किया 102 मेगापिक्सल सेंसर वाला हाई परफोर्मेंस कैमरा

लॉन्च हुए Philips SBH2515BK/10 इयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पावर  बैंक की तरह भी यूज किया जा सकता है और इससे आप जरूरत पड़ने पर अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ TAT3225BK वॉटर रजिस्टेंट IPX4 बिल्ड के साथ आता है और यह कुछ हद तक पानी की बौछार को झेल सकता है।

फिलिप्स SBH2515BK/10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इयरबड्स में दमदार साउंड और पैसिव नॉइज आइसोलेशन के लिए 6mm के Neodymium अकाउस्टिक ड्राइवर्स और ओवल शेप ट्यूब दिया गया है। ये TWS इयरबड्स मोनो मोड के साथ आते हैं, ताकि आप ड्राइविंग या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आसपास की आवाज को सुन सकें।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जो 10 मीटर तक का वायरलेस सपोर्ट ऑफर करता है। इयरबड्स का चार्जिंग केस 3,350mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 110 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करता है। इस केस की खास बात है कि इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सस्ती बाइक खरीदने का है प्लान, ये हैं बेहतरीन विकल्प

फिलिप्स TAT3225BK के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फिलिप्स के इन इयरबड्स में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये इयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसके चार्जिंग केस में दी गई बैटरी 24 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि इस केस में इयरबड्स को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। वहीं, इन इयरबड्स में भी बिल्ट-इन बैटरी भी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करती है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।