पाकिस्‍तान ने एक बार फिर भारतीय सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में फायरिंग की है और गोले दागे हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से पाकिस्‍तानी सेना की ओर से गोलाबारी जारी है। इस फायरिंग में कई नागरिकों के घायल होने की खबर है।

गैंगवार में लाख के इनामी डकैत बबली कोल के मारे जाने की खबर

इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बालाकोटे में पाकिस्‍तानी सेना ने मोर्टार से हमला किया था। गनीमत यह रही कि गांव के रिहायशी इलाके में गिरा य मोर्टार फट नहीं सका और समय रहते भारतीय सेना ने मोर्टार को डिफ्यूज़ कर दिया था।

YouTube player

@विचारोदय

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com