गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की एमबीबीएस के जूनियर छात्रों ने “पहल-ए-दिवाली” नाम से निकाली डोनेशन ड्राइव
जब मन में कुछ अच्छा करने का ठान लिया हो तो हर हाल में जन सेवा करना संभव हो जाता है। इस बात का परिचय दिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की जूनियर एमबीबीएस छात्रों ने जिन्होंने दिवाली वेकेशन में अपने घर जाने से पहले शहर में जरूरतमंद लोगों की सुध ली।

“पहल-ए-दिवाली” नाम से इन छात्रों ने डोनेशन ड्राइव निकाली जिसमें एमबीबीएस के सीनियर जूनियर सभी छात्रों ने मिलकर हिस्सा लिया। MBBS छात्रों के इस अनूठे प्रयास ने मिलकर लगभग 250 बच्चों में खाना,पटाखों एवं शिक्षा किट का वितरण बैरागढ़,कमला नेहरू बालिका आश्रम शाहजनाबाद ,लालघाटी आदि क्षेत्रों में किया!!
जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये।जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है।इसके लिए आवश्यक दस्तावेज?
आपकों बता दें गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के यह सभी छात्र jda_ug_medicoz के बैनर तले एकत्रित हुए थे, टीम jda_ug_medicoz के फाउंडर डॉ कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ने मिलकर पहल ए दिवाली आयोजित करके हम सभी को आंतरिक खुशी दी है!! वितरण के समय बच्चों के साथ बिताए गए पल एवं उनकी मुस्कुराहट हमें हमेशा याद रहेगी! आगें भी हम सभी मिलकर ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे!! स्टूडेंट्स के अनुसार उनके इस कार्य से उनके माता पिता भी बहुत खुश है!! छात्रों के अनुसार गांधी मेडिकल कॉलेज में सभी स्टूडेंट्स अच्छे कार्यों में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं!!

यह है jda_ug_medicoz सदस्य
फाउंडर डॉ कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी,डॉ ऋषि राज रोहेला के अनुसार संदीप वर्मा, गरिमा मौर्या, आकाश रघुवंशी,अनिमेश उपाध्याय,यशस्वी दुबे,हिमांशु सिंघला,नीलम अछाले, मयूर बघेल ,अदिति जैन