पोषण आहार को लेकर मध्यप्रदेश की विधानसभा में विपक्ष का हंगामा,हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र का दुसरे दिन पोषण आहार को लेकर काफी हंगामा मचा,विपक्ष धरने पर बठा इसके साथ ही हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। यह पुरा मामला पोषण आहार को लेकर शुरु हुआ था,इस पुरे हंगामे के बीच विधानसभा कि कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद भी हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों में दूसरे दिन जमकर बहस हुई।सीएम के वक्तव्य की मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने पोषण आहार घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की लेकिन चर्चा से पहले सीएम के व्यक्तव्य कराया गया जिसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया
भोपाल में गणपति विसर्जन के बाद जल स्रोतों को साफ करने यंगशाला का नगर निगम के साथ संयुक्त आयोजन
आइए आपको बताते हैं विधानसभा में क्या-क्या हुआ
- कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा हाथों में तख्तियां लिए बच्चों के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्होंने भोपाल के निजी स्कूल में बच्ची के साथ हुई घटना का विरोध जताया
- पोषण आहार घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायकों ने तख्तियां लेकर विधानसभा में जाने लगे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर विवाद हुआ।
- सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पुलिस पर कांग्रेस के आदिवासी विधायक पांचीलाल मेढ़ा के साथ धक्कामुक्की के आरोप लगाए।
- नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा पर कांग्रेस विधायक की कॉलर पकड़ने और धक्का देने का आरोप लगाया।
- नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विपक्ष के विधायक ने हमारे एमएलए की कॉलर पकड़ी है। ये सहन नहीं करेंगे।
- कांग्रेस ने पोषण आहार घोटाले पर दिए स्थगन प्रस्ताव पर पहले चर्चा और फिर उसके बाद सीएम के वक्तव्य की मांग की।
- विपक्ष की मांग के उलट पहले सीएम का वक्तव्य कराया गया। जिस पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की।
- प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक हिना कांवरे की उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह से तीखी बहस हुई।
- बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने दूसरा सवाल किया, वह जैसे ही खड़ी हुई विपक्ष का हंगामा बढ़ गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
उज्जैन के तीन स्पा-सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की छापामारी कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लड़के लड़कियां मिले आपत्तिजनक स्थिति में
- सुबह 11:50 बजे विपक्ष का शोर शराबा बढ़ता देख अध्यक्ष ने दोबारा 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
- 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष फिर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग पर अड़ गया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा सीएम को अपनी बात कह लेने दीजिए इसके बाद चर्चा की जा सकती है।
- हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने नियमों में ढील देते हुए सीएम को वक्तव्य देने की सहमति दे दी। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- सीएम ने हंगामे और शोर-शराबे के बीच पोषण आहार पर सीएजी की रिपोर्ट में उठे सवालों पर जवाब दिया।
- सीएम के भाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने आसंदी के सामने धरना शुरू कर दिया।
- करीब सवा 1 बजे अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।
विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें
Advertisement