सरकार को खुली चुनौती,फसल बेचने संसद तक जाएगें किसान : राकेश टिकैत

सरकार को खुली चुनौती,फसल बेचने संसद तक जाएगें किसान : राकेश टिकैत

Share this News

जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे : राकेश टिकैत

एक बार फिर राकेश टिकैत ने सरकार को खुली चेतावनी दी है टिकैत ने किसानों को जबरन हटाए जाने की लेकर सरकार को आगाह किया है टिकैत ने अपने ट्वीट में लिखा ” किसानों को अगर बॉर्डरों से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे ”

दंतेवाड़ा में 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कहा- ‘माओवादी विचारधारा से निराश हैं’

इससे पहले टिकैत ने कहा था कि सरकार हठधर्मिता छोड़े, वरना संघर्ष और तेज होगा। बात दे की राकेश टिकैत लगातार कृषि कानूनों को लेकर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसान इस सरकार को ताकत का एहसास करा देंगे। सरकार कोई गलतफहमी में न रहे।

आरक्षण के चलते फिर टला नगरीय निकाय चुनाव,अब सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

हालाँकि दो दिन पहले गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस और किसानों की ओर से रास्ता खोल दिया गया है। पुलिस ने जहां अपने बैरिकेड और कटीले तार हटाकर रास्ता साफ कराया तो वहीं किसानों ने भी अपने टेंट हटा दिए हैं।

वही रास्ता खुलते ही राकेश टिकैत का बयान आया है, अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

 

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।