राजधानी में किराने की दुकाने अब रात्रि 8:00 बजे तक हो जाएंगी बंद साथ ही होटल और फूड स्टॉल को रात्रि 10:30 बजे से पहले तक बंद करने का दिया आदेश दरअसल 20 सितंबर को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जो आदेश जारी किया था उसे लेकर जनता में एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी अब बुधवार को फिर इस स्थिति पर चर्चा की जाएगीl

रविवार को जारी आदेश के बाद शहर की पुलिस ने समय से पहले ही कई स्थानों की किराना दुकान, फूड स्टॉल, मिल्क पार्लर अन्य दुकानों को बंद करवाया वही दूसरी और कुछ दुकानें खुली रही जिससे जनता के बीच विरोध की स्थिति पैदा हो गईl
हालाकी कलेक्टर ने बताया कि किराने की दुकानें रात 8:00 बजे तक और फूड स्टॉल रेस्टो होटल आधी रात्रि 10:30 बजे से पहले करने होंगे बल मिल्क पार्लर रात 8:00 बजे के बाद खुलेंगे या नहीं इस पर बुधवार को होगा फैसला प्रशासन के अधिकारियों के माने तो लोग 8:00 बजे से पहले दूध ले सकेंगे हालांकि इस पर बुधवार को ही स्थिति साफ होगीl
कुत्ते को पानी में फेंकने वाले को पकडने के बाद,पुरे थाने को करना पड़ा कोरोना टेस्ट