न अभाव से न प्रभाव से आदमी जाना जाता है अपने स्वभाव से : प्रो. केजी सुरेश
“न अभाव से न प्रभाव से आदमी जाना जाता है अपने स्वभाव से” यह बात कही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश ने मौका था प्रबंधन विभाग के मीडिया बिजिनेस मैनेजमेंट से फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को परीक्षा के उपरांत संबोधित करने का जिसके लिए खास चर्चा विश्विद्यालय के पाचवें तल पर की गई

भोपाल: नाबालिग भांजी ने अपने मामा के सीने में घोंपा चाकू,इस कारण से थीं परेशान
इस दौरान विश्विद्यालय के कुलपति व छात्रों के साथ मैनेजमेंट विभाग के हेड व विश्विद्यालय के कुलाधिसचिव अविनाश बाजपेयी के साथ डॉ मणिशंकर अय्यर मौजूद रहे श्री बाजपेयी ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि यह आखिरी मौका है जब हम सब सामुहिक रूप से मिल रहें हैं इसके बाद सब व्यक्तिगत रूप से ही मिलेंगे।

इसी के साथ श्री बाजपेयी ने माननीय कुलपति को जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे छात्रों से मिले जो अपनी अपनी कुशलता अनुसार देश विदेश की कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसका दर 97% है यह सब बच्चों ने तब संभव कर दिखाया जब देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था।
कंबल में लपेटकर लाना पड़ा बेटी का शव,अस्पताल प्रबंधन ने शव वाहन देने से किया मना
इसके बाद कुलपति महोदय ने बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे एक व्यक्ति को अपने नैतिक मूल्यों पर चलना चाहिए साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को अपना ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का चेहरा हो वह चाहे जितना प्रचार प्रसार कर लें चाहे जितना जनसंपर्क कर लें विश्विद्यालय की छवि वैसी ही जानी जाएगी जैसी हम बहार लोगों को बताएंगे।
https://www.instagram.com/p/Ce8Qkw4AWu1/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके साथ उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय को न सिर्फ विश्विद्यालय बल्कि एक परिवार मानते हुए इस और प्रकाश डाला कि सीनियर, जूनियर ,सहपाठी या फिर जो भी MCU परिवार का सदस्य मिलें उसके साथ अपने जैसा व्यवहार करें व आवश्यकता पड़ने पर सामर्थ अनुसार मदद करने का भरोसा लिया जिसके बाद सभी छात्रों के साथ फ़ोटो खिंचवाते हुए जीवन की नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दीं जिसके उपरांत सभी छात्रों ने ढोल के साथ आनंद लेते हुए अपने छात्र जीवन के अंतिम लम्हों में कुछ और यादों के पल जोड़ हमेशा एक दूसरे के टच में रहने का वादा किया।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक