भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत से लगातार हार के सिलसिले को खत्म कर दिया.

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से शिकस्त दी.

आईसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ 12 मैचों की हार का सिलसिला टूटने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमी जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए और पूरे देश में जमकर आतिशबाजी हुई. पाकिस्तान ने दुबई में टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया.

T20 वर्ल्डकप से जुड़े सभी समाचार अपने व्हाट्सएप में पाने के लिए क्लिक करें

पाकिस्तान ने भारत को 151 रन के स्कोर पर रोका. फिर बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की मदद से 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. खुशी में सराबोर प्रशंसकों ने कराची में कार के हॉर्न बजाये और पटाखे छोड़े. यहां सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी और कोरोना प्रतिबंधों में रियायतों के बाद होटलों में भी मैच के प्रसारण का बंदोबस्त था. कुछ जगहों पर पुलिस ने जीत के जश्न में हवाई फायरिंग की घटनायें भी दर्ज की है.

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com