14 दिन की न्यायिक हिरासत में चिन्मयानंद, छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप

14 दिन की न्यायिक हिरासत में चिन्मयानंद, छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप

Share this News

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके दिव्य धाम से शुक्रवार सुबह एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें, इससे पहले गुरुवार देर रात चिन्मयानंद की तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि, आयुर्वेदिक इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो गया था।

फिर से मामू बनेंगे सलमान खान,बहन अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट..

छात्रा का क्या है आरोप
पीड़ित छात्रा ने बताया था, स्वामी ने उसका नहाते समय का वीडियो बनाया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ एक साल तक दुष्कर्म किया। यही नहीं, स्वामी ने उसके अलावा अन्य छात्रा का भी यौन शोषण किया।

नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा समयमान-वेतनमान

एसआईटी ने इस तरह की पूरी जांच
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सबसे पहले शाहजहांपुर पुलिस से केस की पूरी डिटेल ली। उसके बाद छात्रा, चिन्मयानंद, छात्रा के पिता, दोस्त से पूछताछ की। टीम पीड़ित छात्रा को फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ स्वामी के आश्रम भी लेकर गई, जहां उसने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। वहां से कुछ सबूत जुटाए गए। इसके बाद छात्रा ने जांच टीम को 64 जीबी की पेनड्राइव दी, जिसमें करीब 43 वीडियो थे। छात्रा के मुताबिक, वीडियो से स्वामी की पर्दाफाश हो जाएगा। बाद में कोर्ट में छात्रा
के 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए।

तिहाड़ जेल में नहीं मिला तकिया और कुर्सी, पी चिदंबरम की कमर में बढ़ा दर्द

छात्रा ने दी थी आत्महत्या की धमकी
बीते दिनों परिवार के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची छात्रा ने कहा था, अगर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्महत्या कर लेगी। यही नहीं, उसने एसआईटी की जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। उसका कहना था कि 164 के बयान दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी चिन्मयानंद खुलेआम घूम रहा। बच्चों की तरह बीमारी का बहाना बनाकर जेल जाने से बचना चाहता है। जैसे बच्चों को जब स्कूल नहीं जाना होता है तो वो बीमारी का बहाना बना लेते हैं। जांच टीम इसको लेकर कुछ बता नहीं रही।

ऑड ईवन फॉलो न करने पर हजारों का जुर्माना, फैसला करेगी केजरीवाल सरकार

क्या है पूरा मामला
शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था। उसने कहा था, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उसके अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद छात्रा के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अपहरण का केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने छात्रा को राजस्थान से बरामद किया। घटना का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया, जहां सुनवाई के बाद एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया।

https://youtu.be/YON9QNPS8_0

@vicharodaya

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।