भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पहुँची सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, दर्ज FIR कि गिरफ्तारी से राहत के लिए नुपूर शर्मा ने 8 राज्यों में दर्ज 9 एफआईआर को दिल्ली में दर्ज मामले के साथ जोड़ने की कि अपील
भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नुपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल के डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ़ एक विवादित बयान दिया था जिसके कारण उनके खिलाफ़ FIR दर्ज कराया गया था. दर्ज FIR कि गिरफ्तारी से राहत के लिए नुपूर शर्मा ने 8 राज्यों में दर्ज 9 एफआईआर को दिल्ली में दर्ज मामले के साथ जोड़ने की अपील भी की है।
इंदौर के ‘दी ब्लंट’ की वेब सीरीज ‘फालतू इंजीनियर्स’ ZEE5 पर होगी रिलीज
अपनी इस नई अर्जी में नूपुर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली बार जिस कड़े लहजे में टिप्पणी की थी, उसके बाद से जान का खतरा और भी बढ़ गया है। इस बार भी नूपुर की याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी।
बता दें कि 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई की थी. कोर्ट ने ना सिर्फ नूपुर शर्मा की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया बल्कि कई सख्त टिप्पणियां भी की. कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए. नूपुर शर्मा ने कोर्ट में अपने खिलाफ 8 राज्यों में दर्ज 9 एफआईआर को दिल्ली में ट्रांसफर करने की मांग की थी. नूपुर शर्मा ने एक बार फिर याचिका दाखिल कर केंद्र के अलावा 8 राज्यों- दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और असम को पक्ष बनाया है. कोर्ट दोपहर बाद इस मामले में सुनवाई कर सकता है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ जान का खतरा बढ़ गया है
युवाओं में नेतृत्व का विकास करने की दिशा में यूथ महापंचायत का आयोजन
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा था कि देश में बिगड़े हालात के लिए वही जिम्मेदार हैं. कोर्ट ने यह भी कहा था कि उदयपुर में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, वह नूपुर के बयान का नतीजा है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि “आपके चलते देश की स्थिति बिगड़ी हुई है. आपने देर से माफी मांगी, वह भी शर्त के साथ कि अगर किसी की भावना आहत हुई हो तो बयान वापस लेती हूं. आपको राष्ट्रीय टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.” कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है.
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक