मध्यप्रदेश में 11 हजार के पार पहुँचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा,41 गुना तेजी से बढ़ रहे कैस

मध्यप्रदेश में 11 हजार के पार पहुँचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा,41 गुना तेजी से बढ़ रहे कैस

Share this News

मध्यप्रदेश के 50 जिलों में फैला संक्रमण,41 गुना रफ्तार से बढ़ रहे केस

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। 24 घंटे में 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण 41 गुना रफ्तार से बढ़ रहा है। 31 दिसंबर 2021 को प्रदेश में 77 नए केस आए थे, जो अब 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। 11 दिन में एक्टिव केसों की संख्या भी 11 हजार के पार पहुंच गई है। अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4% पहुंच गया है। 493 मरीज ठीक हुए हैं।

बंदिशे लगाना बेहद जरुरी मध्यप्रदेश में 1 फरवरी तक पीक मे आ जाएगा कोरोना;प्रो.मनिंद्र अग्रवाल

48 जिलों में मिले नए संक्रमित

प्रदेश के 52 में से 48 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 948, भोपाल में 562, ग्वालियर में 298, जबलपुर में 242, सागर में 152, उज्जैन में 124, दमोह में 98, बैतूल में 62, छतरपुर में 53, धार में 52 समेत अन्य जिलों में 50 से कम केस आए है। वहीं, भोपाल में एक 57 वर्षीय बुजुर्ग की एम्स अस्प्ताल में मौत रिपोर्ट हुई है। वह अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे।

सबसे ख़तरनाक वायरस

नए केस में 2020 फुल्ली वैक्सीनेटेड

नए केस में 2 हजार 20 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 105 को सिंगल डोज लगा है।

50 जिलों में फैला संक्रमण

प्रदेश के अब 50 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। अब सिर्फ मण्डला और पन्ना दो जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।