अब दो रुपए किलो में टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे किसान

अब दो रुपए किलो में टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे किसान

Share this News

उचित दाम ना मिलने के कारण किसान दो रुपए किलो में टमाटर बेचने के जगहफेंक देना ही बेहतर समझ रहे।

खबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से है जहां किसान दो रुपए किलो में टमाटर बेचने को मजबूर है। कुछ समय पहले ही ₹200 किलो बिकने वाला टमाटर दो रुपए किलो में बिक रहा है। दाम गिरने की मार सीधे किसानों पर पड़ी है। किसान कृषि उपज मंडी के प्रांगण में टमाटर फेंक कर जा रहे हैं। इसके अलावा मंडी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कृषि उपज मंडी में चारों तरफ गंदगी का आलम है। बुरहानपुर में जारी तेज बारिश के चलते फल और सब्जी का उठाओ नहीं था इस कारण किसान टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे है।

आदिवासियों के डीएनए में कांग्रेस बोले कमलनाथ,शिकारपुर के वासी हैं का लगा नारा

इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों में तेज बारिश के चलते किसानों का अधिक माल जमा हो गया था और वह मंडी तक नहीं पहुंच पाया जब इकट्ठा माल मंडी में आया तो टमाटर के दाम गिर गए। आप टमाटर ₹50 केरेट में भी नहीं बिक पा रहा है।

जिसके चलते अब किसान मजबूरी में उचित दाम ना मिलने के कारण या तो आर्थिक नुकसान का सामना करने के लिए मजबूर हैं या फिर टमाटर को उचित दाम न मिलने के कारण फेंक देना ही बेहतर समझ रहे।

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है