उचित दाम ना मिलने के कारण किसान दो रुपए किलो में टमाटर बेचने के जगहफेंक देना ही बेहतर समझ रहे।
खबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से है जहां किसान दो रुपए किलो में टमाटर बेचने को मजबूर है। कुछ समय पहले ही ₹200 किलो बिकने वाला टमाटर दो रुपए किलो में बिक रहा है। दाम गिरने की मार सीधे किसानों पर पड़ी है। किसान कृषि उपज मंडी के प्रांगण में टमाटर फेंक कर जा रहे हैं। इसके अलावा मंडी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कृषि उपज मंडी में चारों तरफ गंदगी का आलम है। बुरहानपुर में जारी तेज बारिश के चलते फल और सब्जी का उठाओ नहीं था इस कारण किसान टमाटर बेचने को मजबूर हो रहे है।
आदिवासियों के डीएनए में कांग्रेस बोले कमलनाथ,शिकारपुर के वासी हैं का लगा नारा
इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों में तेज बारिश के चलते किसानों का अधिक माल जमा हो गया था और वह मंडी तक नहीं पहुंच पाया जब इकट्ठा माल मंडी में आया तो टमाटर के दाम गिर गए। आप टमाटर ₹50 केरेट में भी नहीं बिक पा रहा है।
जिसके चलते अब किसान मजबूरी में उचित दाम ना मिलने के कारण या तो आर्थिक नुकसान का सामना करने के लिए मजबूर हैं या फिर टमाटर को उचित दाम न मिलने के कारण फेंक देना ही बेहतर समझ रहे।