इंडियन नेवी में मैट्रिक रिक्रूट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 300 पदों पर होगी भर्तियां

इंडियन नेवी में मैट्रिक रिक्रूट के लिए नोटिफिकेशन जारी, 300 पदों पर होगी भर्तियां

Share this News

 इंडियन नेवी की ओर से मैट्रिक रिक्रूट सेलर के पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

Navy MR Recruitment 2021: इंडियन नेवी की ओर से मैट्रिक रिक्रूट सेलर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. मेट्रिक (Matric) यानी दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए नेवी में सरकारी नौकरी का एक अच्छा मौका सामने आया है. नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

इंडियन नेवी (Indian Navy) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नेवी, अप्रैल 2022 में शुरू हो रहा है बैच के लिए सेलर के तौर पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा. इसमें (Navy MR Recruitment 2021) लगभग 1500 उम्मीदवारों को उनके आवेदन के विवरण के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा. सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test) में शामिल होना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर वैकेंसी की डिटेल्स देख सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 02 नवंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा. इसमें एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में सबमिट कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए हेतु उम्मीदवारों को नेवी भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर एक्टिव किए गए एप्लीकेशन फॉर्म (Matric Recruit MR Online Form) को भरना होगा. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

योग्यता

इंडियन नेवी की तरफ से अप्रैल 2022 बैच के लिए जारी एमआर नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 2002 के पहले और 31 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

रोजगार की सभी खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए क्लिक करें

सिलेक्शन प्रोसेस

इंडियन नेवी में एमआर की कुल 300 रिक्तियों के लिए लगभग 1500 उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (MCQs) होंगे और परीक्षा की अवधि 30 मिनट होगी. ये प्रश्न मैथ और साइंस और जनरल नॉलेज विषयों से पूछे जाएंगे. प्रश्नों का स्तर 10वीं के लेवल का होगा. सिलेबस को उम्मीदवार नेवी भर्ती पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

https://youtu.be/hd8te9VTmHE

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।