जाम से मिलेगी निजात पहाड़ी काटकर बनाया रास्ता
भोपाल से होशंगाबाद की ओर के सफर में औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में एचईजी के सामने लगने वाला ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या थी। यहां पहाड़ी पर भारी वाहन बहुत धीरे चलते थे। नतीजा- दोनों ओर लंबी कतार लग जाती थी।
मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक बनाए जा रहे सिक्सलेन रोड के प्रोजेक्ट में इस बाधा को दूर कर दिया गया है। एक किमी लंबी इस पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाया गया है। अब भारी वाहन भी यहां से तेजी से निकल जा रहे हैं। इस पहाड़ी को 2 फीट से 28 फीट खोदकर समतलीकरण किया गया है । इसके बाद यहां 1 किलोमीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा पास बनाया गया है।
ऐसे बना: यहां दिन में कई बार ट्रैफिक जाम होता था, इसलिए एचईजी के सामने पहाड़ी को 2 से 28 फीट तक काटकर उसका समतलीकरण कर दिया गया है।
भोपाल के राज टॉकीज के मालिक के बेटे पर दिनदहाड़े चाकू और तलवार से हमला, जाने क्या थी वजह
प्रोजेक्ट एक नजर में
- 529 करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट
- 2012 में शुरू हुआ था यह प्रोजेक्ट
- 01 किमी ओवरपास है मंडीदीप में
- 2021 के मार्च तक इसके पूरा होने की संभावना
पानी की निकासी के लिए भी दो-दो मीटर का ड्रेनेज सिस्टम
यहां सवा नौ बाय सवा नौ मीटर चौड़ाई और 1 किलोमीटर लंबाई के दो रोड बनाए गए हैं। इनके बीच 4 मीटर लंबाई की मीडियन बनाई गई है। इसके दोनों और आउट साइड में बारिश के पानी निकासी के लिए दो-दो मीटर का ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया है।
ज्योतिरादित्य सिंंधिया को शिवराज सरकार ने भोपाल में दिया उमाभारती और दिग्विजय सिंह से बड़ा बंगला
सीमेंट कांक्रीट के क्रेक्स का नहीं हुआ निराकरण
मंडीदीप और ओबेदुल्लागंज के समीप कई जगहों पर सीमेंट कांक्रीट में क्रेक्स आ गए हैं। एक्सपर्ट के अनुसार यहां कांक्रीट फेल हो गया है। अब तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। इसे दोबारा बनाने के अलावा कोई और उपाय नहीं है।