नेताजी ले रहे तीन पेंशन का लाभ और अग्निवीरों की पेंशन में लाठी.!

नेताजी ले रहे तीन पेंशन का लाभ और अग्निवीरों की पेंशन में लाठी.!

Share this News

अग्निवीरों की पेंशन को बनाया मुद्दा,तीन-तीन पेंशन ले रहे MP के MLA

पेंशन का मुद्दा इस वक्त पूरे देश भर में सुर्खियों पर है खासकर अग्निवीरों की पेंशन का मुद्दा सुर्खियों में है। उन्हें पेंशन दी जाए न दी जाए इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है इसी बीच माननीय नेताओं को मिलने वाली पेंशन पर सवाल खड़ा हुआ लेकिन उन ‘माननीयों’ से कोई कुछ नहीं पूछ रहा जो विधायक के साथ सांसद की भी पेंशन ले रहे। इस पर वरुण गांधी ने ‘माननीयों’ के बीच से ही मोर्चा खोला है, जिसके बाद से फिर पेंशन व्यवस्था कठघरे में है। मप्र में तो पेंशन की यह व्यवस्था ‘माननीयों’ के अनुसार ही बनी है।

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग

नेताजी ले रहे तीन पेंशन का लाभ और अग्निवीरों की पेंशन में लाठी.!
नेताजी ले रहे तीन पेंशन का लाभ और अग्निवीरों की पेंशन में लाठी.!

जब अधिकारी-कर्मचारी के लिए नियम बन गया है कि 2004-05 के बाद उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तो फिर नेताओं को क्यों। उन्हें दो-तीन तरह की पेंशन लेने का अधिकार मिल जाए, यह कहां तक ठीक है।

– केएस शर्मा,पूर्व मुख्य सचिव, मप्र

पहले 5 साल विधायक रहने पर ही मिलती थी

पहले 5 साल विधायक रहने पर ही मिलती थी2008 से पहले तक पांच साल विधायक रहने पर ही पेंशन मिलती थी। लेकिन नियम बदल दिए गए।2008 के बाद मप्र विधानसभा ने नियम बदले और इसे छह महीने कर दिया। यह व्यवस्था भी सिर्फ चार साल चली।2012 में नया प्रावधान आया कि चुनाव जीतने और निर्वाचन का प्रमाण-पत्र मिलते ही वह पेंशन का हकदार होगा।

अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन में फंसे कई यात्री, रेलवे ने यह उठाया कदम

800 पूर्व विधायकों को मिल रही है पेंशन

मप्र में इस समय 800 पूर्व विधायक हैं, जिन्हें पेंशन मिल रही है। इनमें 20 फीसदी ऐसे हैं, जो पूर्व विधायक की पेंशन तो ले रहे, इसके अलावा मीसाबंदी, पूर्व सांसद अथवा सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी की पेंशन भी उन्हें मिल रही है। पूर्व विधायकों में इस समय सबसे अधिक पेंशन पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार को मिल रही है, जो 59 हजार है।

तत्कालीन सांसद नानाजी देशमुख ने लिखा है कि एक सांसद पर पांच साल में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। एक तरह से उनकी बात सही थी। नेता इसके बाद भी पेंशन व सुविधाओं के नाम पर काफी पैसा लेते हैं। यदि फिर भी पेंशन चाहिए तो एक पेंशन लें।

सुभाष कश्यप, संसदीय मामलों के जानकार

पूर्व वित्तमंत्री राघव जी- इन्हें 3 तरह की पेंशन

विधायक-सांसद के साथ मीसाबंदी की पेंशन भी ले रहे। पूर्व विधायक की 38200 रुपए पेंशन व 15000 रुपए मेडिकल भत्ता और पूर्व सांसद की 25000 रुपए पेंशन।

पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद- 1.5 लाख से अधिक

1975 बैच के सीनियर आईएएस रहे और बाद में सांसद बने। इन्हें भी पूर्व अफसर व पूर्व सांसद की मिलाकर डेढ़ लाख रुपए से अधिक पेंशन मिल रही है।

बैच के आखिरी दिन MBA के छात्रों से मिले माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह- दो लाख रु. पेंशन मिल रही

विधायक की पेंशन के साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी की भी पेंशन ले रहे हैं। यह करीब दो लाख रु. है। ऐसे कई नेता हैं जो विधायक-सांसद दोनों की पेंशन ले रहे हैं।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।