नरेला महाविद्यालय में लगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर : Vicharodaya
Share This News

राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वे स्थापना दिवस पर हुआ स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों हुए शामिल

शासकीय महाविद्यालय नरेला भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रासेयो के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर पीपुल्स अस्पताल भानपुर के सहयोग से नरेला महाविद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा बिसेन ने युवा महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

नागा साधु बने सैफ मचा रहे हैं कत्लेआम

पीपुल्स अस्पताल के डॉ हरनाथ सिंह पटेल ने शिक्षा के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।
इस दौरान चिकित्सकों ने नेत्र, नाक कान गला, चर्म तथा अन्य व्याधियों का परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी।

इस अवसर पर लगभग 72 विद्यार्थियों एवं रहवासियों का आयुष्मान कार्ड भी नि:शुल्क बनाया गया

YouTube player

आयोजन के दौरान अध्यक्षता प्राचार्या डॉ वीणा मिश्रा व शिविर का निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों ने किया..

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com