नागपुर: जंगली सूअर से टकराई पुलिस की गाड़ी, ड्राइवर की मौत, 3 घायल

    Share this News

    एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान खुशाल शेगांवकर के रूप में की गई है। वहीं, महिला कांस्टेबल स्नेहल थोराट, हर्षा शेंडे और हेड कांस्टेबल साजिद सय्यद इस दुर्घटना में घायल हो गए। ये सभी बुटीबोरी पुलिस स्टेशन से जुड़े थे।

    अधिकारी ने बताया, “एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को अपने परिवार से मिलाने के लिए ये सभी खापरखेड़ा जा रहे थे। महिला को लोगों की तरफ से बुटीबोरी पुलिस स्टेशन लाया गया था। महिला के परिवार वालों ने अनुरोध किया था कि उसे घर लाया जाए, क्योंकि लॉकडाउन के कारण परिवार वहां आने में असमर्थ था।”

    इस दौरान महिला को उसके घर ले जा रहे पुलिस वाहन की जामता क्षेत्र के वर्धा रोड पर एक जंगली सूअर से टक्कर हो गई।रेल कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ; ओपीएस में पंजीकृत हो सकेंगे कर्मचारी, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेशरेल कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ; ओपीएस में पंजीकृत हो सकेंगे कर्मचारी, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश


    उन्होंने कहा, “सड़क पर अचानक से जंगली सूअर आ गया, जिससे गाड़ी टकरा गई। इसके बाद गाड़ी को अचानक से मोड़ना पड़ा, जहां वो सीधे जाकर सीमेंट के बने पत्थर पर जा टकराई। गाड़ी में मौजूद चारों लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां शेगांवकर ने दम तोड़ दिया।” https://youtu.be/yAfUGDuVKao