ग्वालियर में झाड़-फूंक करवाने गई महिला की रेप के बाद हत्या,मालिश करते समय बिगड़ी थी नियत, हत्या के बाद रात भर लाश के पास बैठा रहा आरोपी

ग्वालियर में झाड़-फूंक करवाने गई महिला की रेप के बाद हत्या,मालिश करते समय बिगड़ी थी नियत, हत्या के बाद रात भर लाश के पास बैठा रहा आरोपी

Share this News

ग्वालियर में 55 साल की महिला की रेप के बाद हुई थी हत्या ग्वालियर पुलिस ने 6 दिन में किया बड़ा खुलासा

झाड़-फूंक करवाने गई महिला की रेप के बाद हत्या..मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 55 साल की महिला की हत्या के मामले में 6 दिन के भीतर ग्वालियर पुलिस हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है मिली जानकारी के मुताबिक 55 साल की महिला कमर में दर्द होने पर मालिश कराने पहुंची थी वारदात का आरोपी झाड़-फूंक करने वाला चंदन आदिवासी था आरोपी ने बताया कि महिला के कमर में मालिश करते वक्त आरोपी की नियत बिगड़ गई थी

जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला की साड़ी से हाथ पैर बाद मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जब आरोपी का इतने में मन नहीं भरा तो उसने महिला के सिर पर डंडे और पत्थर से वार कर दिया जिससे महिला बेहोश हो गई उसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया इसके बाद महिला को दोबारा हो नहीं आया और उसकी मृत्यु हो गई आरोपी की माने तो वह रात में लाश के पास ही बैठा रहा और सुबह 4:00 बजे के आसपास आरोपी ने महिला की लाश को गली में फेंक दिया और सुबह तक पुलिस की कार्यवाही देखता रहा

उज्जैन के तीन स्पा-सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की छापामारी कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लड़के लड़कियां मिले आपत्तिजनक स्थिति में

आपको बता दें आरोपी की तीन पत्नियां हैं और जब वह अपनी तीसरी पत्नी के पास दतिया पहुंचा दो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

मालिश करते समय नीयत बिगड़ी

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके के भीम नगर में रहने वाले चंदन आदिवासी ने बताया कि 5 सितंबर को पड़ोस में रहने वाली महिला की बेटी मिलने आई और बताया कि उसकी मां को 3 दिन से कमर में दर्द हो रहा है जिसके बाद से वह मेरे पास मालिश कराने आती थी मालिश करते समय मेरी नियत खराब हो गई और मैंने रिलेशन बनाने की कोशिश की तो महिला ने मेरा विरोध किया

ग्वालियर में झाड़-फूंक करवाने गई महिला की रेप के बाद हत्या,मालिश करते समय बिगड़ी थी हत्या के बाद रात भर लाश के पास बैठा रहा आरोपी
ग्वालियर में झाड़-फूंक करवाने गई महिला की रेप के बाद हत्या,मालिश करते समय बिगड़ी थी हत्या के बाद रात भर लाश के पास बैठा रहा आरोपी

डंडे और पत्थर से उसके सिर पर वार किया
आरोपी ने बताया कि जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने महिला की साड़ी से ही उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा छोड़ दिया डंडे और पत्थर से महिला के सिर पर वार किया जिससे महिला बेहोश होकर फर्श पर गिर गई खून से लथपथ महिला के साथ मैंने दुष्कर्म किया जिसके बाद महिला को खींचकर कमरे में बंद कर दिया इसके बाद जब वह शाम को लौटा तो महिला की मौत हो चुकी थी आरोपी ने बताया कि उसने खाना खाकर लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की लेकिन गणपति पंडाल में लोगों की उपस्थिति के कारण उसे लाश के पास ही रात भर इंतजार करना पड़ा और सुबह के 4:00 बजे लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकला लेकिन लाश के अधिक वजन होने के कारण उसे कुछ दूर गली में ही फेंक दिया और वापस अपने घर आ गया

कोलकाता में ईडी ने मोबाइल गेम एप प्रमोटर के घर मारा छापा,17 करोड़ रुपए नगद बरामद

पुलिस आई तो मैं घबरा गया
घटना के बाद मौके पर जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उस दौरान मैं उनके ही बीच बैठकर पूरी कार्रवाई को देखता रहा। लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए स्निफर डॉग बुलाने की चर्चा की तो यह चर्चा सुनकर मैं घबरा गया। मुझे यकीन हो गया कि स्निफर डॉग सूंघते हुए मेरे घर तक पहुंच जाएंगे। इसके बाद मैं 6 सितंबर को सुबह 11 बजे अपने घर पर ताला लगाकर भाग गया।

आरोपी की तीन पत्नियां, ऐसे बिछाया जाल
सीएसपी ऋषिकेश के अनुसार चंदन की तीन पत्नियां हैं। पहली पत्नी भोपाल में रहती है। दूसरी पत्नी उज्जैन में रहती है, जिससे 18 साल की एक बेटी भी है। तीसरी पत्नी दतिया में रहती है, जिससे चार बच्चे हैं। लेकिन उसकी हरकतों की वजह से इसकी किसी भी पत्नी से नहीं बनती है। इसलिए भीमनगर में यह अपने मकान में अकेला रहता था। हमें शक था आरोपी अपनी किसी ना किसी पत्नी के पास जरूर जाएगा। हमने इसे लेकर इसकी पत्नियों से संपर्क कर लिया था। जैसे ही यह दतिया स्थित अपनी तीसरी पत्नी के पास पहुंचा, उसने इसे घर में लेकर कमरे में बंद कर दिया। फिर हमको सूचना मिली और उसके बाद आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को चंदन को मौके पर ले जाकर पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट कराया और हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर, डंडा और खून से सने कपड़े बरामद किए।

कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति में आरक्षण की सुनवाई टली, जाने कब होगी आगली सुनवाई

दो दिन शहर में भटका, बाद में दतिया पहुंचा
सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा ने बताया रात में पुलिस ने चंदन के घर का ताला तोड़कर पूरे क्राइम सीन को देखा था, जिसके बाद वह पुलिस के रडार पर आ गया था। घर से भागने के बाद चंदन पहले बड़ागांव स्थित अपने एक ठिकाने पर पहुंचा, जहां पर वह अमूमन नशा करने जाता था। वहां पर वह गिरकर घायल हो गया और उसकी गर्दन में चोट आ गई। राहगीरों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मुरार पहुंचाया और वहां से डॉक्टरों ने चंदन को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भेजा। जहां पर उसका इलाज हुआ। इस दौरान न तो जिला अस्पताल मुरार और न ही जेएएच के डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जेएएच से अपना इलाज कराकर चंदन सीधे दतिया स्थित अपनी ससुराल पहुंचा।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है