अतीक-अशरफ की हत्या से मुख्तार की उड़ी नींद, बांदा जेल के तन्हा बैरक में टहलते गुजरी रात
जनता सरकार को जवाब देगी: सपा नेता अबू असीम आजमी अतीक-अशरफ की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आजमी ने कहा की UP में क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. योगी सरकार अपनी मनमानी कर रही है. योगी ने पहले ही बोला था की अतीक को मिट्टी मे मिला दूंगा और मिला दिया. आजमी ने कहा, पुलिस हिरासत में अगर कोई सुरक्षित नहीं तो उसे क्या कहा जायेगा. ये वाक्या सरकार की मिली भगत है. जनता सरकार को जवाब देगी..
अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या,देखें विडियो
अतीक-अशरफ के मारे जाने के बाद इन 10 लोगों को राहत
अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद इन लोगों को राहत , इन सभी ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामलो में की है FIR . इन सभी को अतीक से खतरा था.
1 – जैद खालिद – वादी
2 – जीशान
3 – अशरफ पुत्र मकबूल
4 – सादिक पुत्र अब्दुल बुद्धूश – रुकसाना के पति
5 – रुकसाना
6 – जय श्री उर्फ़ सूरज कली
7 – गुड्डू पाल –
8 – सईद अहमद पूर्व MLA सपा
9 – ओम प्रकाश पाल
10 – मंगल पाल – पूजा पाल