मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एंव कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रांतीय अधिवेशन एंव महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले सम्मान एवं डां. आर.एन.सिंह की स्मृति में कर्मवीर सम्मान तथा मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान समारोह
दिनांक 12 अगस्त 2019 को रविन्द्र भवन भोपाल में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने अपना 22वा अधिवेशन आयोजित किया. इस अवसर पर संघ ने 10 सामाजिक विभूतियों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान,
समाज में महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाली महिलाओं को सावित्री बाई सम्मान साथ ही समाज के लिए निरंतर कर्मठ व्यक्तियों को संस्था के संस्थापक डां. आर.एन.सिंह की स्मृति में एक व्यक्ति एक संस्था को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया
जिसके साथ पिछड़ा वर्ग के मध्यप्रदेश बोर्ड के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश्वर पटेल जी, मंत्री म.प्र.शासन, राजमणि पटेल जी राज्य सभा सांसद
यह भी पढ़े : मोदी सरकार के ऐलान से पाकिस्तान हैरान, बोला- करेंगे विरोध भारत का यह फैसला,मंजूर नहीं है.
जे.एन.कसोटिया,प्रमुख सचिव, मान.आजाद सिंह डबास, मान.जयनारायण चौकसे, मान.जी.पी.माली.
डिप्टी कलेक्टर,मान.महेंद्र सिंह
डां. कालिका यादव
बुद्धसेन पटेल एवं महाराष्ट्र से किसानों के नेता अविनाश काकड़े कार्यक्रम में आदि उपस्थित थे
प्रांतीयअधिवेशन का संचालन
रामविश्वास कुशवाहा. संरक्षक सलाहकार,
के.पी.कुर्मवंशी, प्रान्ताध्यक्ष
सत्यनारायण सिंह महासचिव,
नीरज सेन जिलाध्यक्ष, राजबहोर पटेल,रमेश प्रसाद पटेल,सतेंद्र पटेल,नागेन्द्र पटेल एवं पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा किया गया.
यह भी पढ़े : कश्मीर के बाद अब mp के सभी जिलों में अलर्ट जारी, अफवाहों से रहें सावधान
https://youtu.be/P2RUk1_tN38
@विचारोदय