MP: कोरोना पीड़ित गरीब परिवारों को प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा फ्री इलाज

MP: कोरोना पीड़ित गरीब परिवारों को प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा फ्री इलाज

Share this News

मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को कोरोना का प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन पात्र लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं, उसे जल्द ही योजना में शामिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि एक व्यक्ति का कार्ड है, तो उसके पूरे परिवार को प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा।

कोरोना से बचने होम्योपैथीक दवा खाना पड़ा भारी, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत 5 की हालत गंभीर

योजना के संबंध में गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मप्र सरकार आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के गरीब और आम आदमी का निजी अस्पतालों मे इलाज मुफ्त कराएगी। सरकार के खजाने से प्राइवेट अस्पतालों को अन्य बीमारियों के पैकेज में कोरोना का इलाज करने के लिए 40% अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

पूरे मध्यप्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन, शिवराज ने दिए शक्ति से पालन करने के आदेश

योजना के तहत प्रदेश के 579 प्राइवेट अस्पताल में अब कमजोर वर्ग के लोग कोरोना का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 2 करोड़ 42 लाख है। यानी 96 लाख परिवारों को इसका लाभ होगा। कोरोना के इलाज के दौरान मरीज को भोजन, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्सन, सीटी स्केन समेत अन्य सुविधाएं भी योजना के तहत मुफ्त मिलेंगी।

https://www.instagram.com/tv/COeQGbihj8V/?utm_source=ig_web_copy_link

मेडिकल छात्रों ने चिकित्सा मंत्री से लगाई जल्दी रिजल्ट और प्रैक्टिस शुरू करने की गुहार

कलेक्टर कर सकेंगे प्राइवेट अस्पतालों को संबद्ध

जिले के प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिए कलेक्टर को अधिकार दिए गए हैं कि वे अपने जिले के निजी अस्पतालों को योजना के अंतर्गत अस्थाई रूप से संबद्ध कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश: कोरोना कर्फ़्यू में कुत्ते को भी हो गई जेल, जानिए क्या है पूरा मामला.?

5 हजार रुपए डायग्नोस्टिक एडवांस

राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत इलाज करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एडवांस डायग्नोस्टिक के लिए 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रत्येक पात्र परिवार को दिए जाते हैं।

https://youtu.be/vsgdrMZoJ0g

साध्वी प्रज्ञा ने दिया विवादित बयान, कहा- संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का की सरकार

आयुष्मान भारत योजना में 60,915 बेड उपलब्ध होंगे

37,159 बेड सरकारी अस्पतालों में
3,675 बेड अनुबंधित अस्पतालों में
20,081 बेड अनुबंधित निजी अस्पतालों में
एक माह में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे
डाॅ. मिश्रा ने कहा कि एक महीने में सभी जिले ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। सरकार ने करीब 90 एक्शन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है। ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालयों के अलावा बड़ी-बड़ी तहसीलों में भी लगाए जाएंगे।

वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस का किराया 25 रुपये प्रति किलोमीटर तय

रिकवरी रेट में सुधार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा एमपी मे कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार आता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12421 नए केस आए. इसके विपरीत 12965 लोग ठीक होकर घर गए. इसका मतलब है कि हमारा रिकवरी रेट बढ़ रहा है. ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड में भी दो फीसदी की कमी आई है. अब अस्पतालों में बेड आसानी से मिल रहे हैं. प्रदेश मे वैक्सीनेशन का काम भी सफलता पूर्वक चल रहा है. अब तक 83 लाख 47 हजार डोज लग चुके हैं. 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन पहले की तरह ही जारी है. अभी हमारे पास 6 लाख 35 हजार डोज हैं और 8 लाख 15 मई तक आ जाएंगे. जहां तक 18 प्लस वैक्सीन वालों का सवाल है तो 4 हजार 981 डोज लग चुके हैं. एक लाख 50 हजार वैक्सीन हमारे पास हैं और 10 लाख 67 हजार वैक्सीन 15 मई तक आ जाएंगी.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।